Header Ads

अब स्कूलों के माध्यम से भी छात्रों को दिए जाएंगे यूपी बोर्ड के रोल नंबर

 अब स्कूलों के माध्यम से भी छात्रों को दिए जाएंगे यूपी बोर्ड के रोल नंबर

लखनऊ। यूपी बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के छात्रों को रोल नंबर अब स्कूलों के माध्यम से भी दिए जाएंगे। बोर्ड ने स्कूलों को रोल नंबर उपलब्ध करा दिए हैं। पहले बोर्ड ने ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर सीधे छात्रों को रोल नंबर देने की व्यवस्था की थी, लेकिन लोड के चलते दो दिन में ही वेबसाइट क्रैश हो जाने से यह व्यवस्था ठप हो गई थी। हालांकि, स्कूलों से रोल नंबर देने की वैकल्पिक व्यवस्था के बाद शुक्रवार को फिर वेबसाइट दुरुस्त कर ऑनलाइन रोल नंबर जानने की व्यवस्था बोर्ड ने शुरू कर दी।


यूपी बोर्ड ने गत मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर कक्षा 10 के छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध कराए थे। छात्र पंजीकरण नंबर या फिर नाम, जिला, स्कूल कोड और जन्म तिथि के आधार पर अपना रोल नंबर जान सकते थे, लेकिन लोड के चलते यह ऑनलाइन व्यवस्था दो दिन भी क्रैश हो गई। इसके बाद बोर्ड ने रोल नंबर पता करने लिंक भी हटा दिया और स्कूलों के माध्यम से रोल नंबर देने की व्यवस्था की। बता दें कि कक्षा 12 के नॉमिनल रोल नंबर जनवरी-फरवरी में ही भेज दिए गए थे। वहीं कक्षा 10 के छात्रों के रोल नंबर स्कूलों की लॉगइन में दिखते हैं। अब बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के भी रोल नंबर भी भेज दिए हैं। ऐसे में उसने स्कूलों के माध्यम से रोल नंबर देने की व्यवस्था की है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा ने बताया कि छात्रों को कक्षा नौ और 11 के पंजीकरण कार्ड दे दिए गए हैं। जो नहीं आए उनके मोबाइल पर पंजीकरण संख्या उपलब्ध करा दी गई है। वे पंजीकरण संख्या के आधार पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड यदि रोल नंबर देने को कहेगा तो वह भी कर दिया जाएगा। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बोर्ड के निर्देश होंगे तो जो रोल नंबर ऑनलाइन हमें उपलब्ध हैं, क्लास टीचर के माध्यम से छात्रों को बंटवा देंगे। यह सबसे सरल तरीका है। हर क्लास टीचर के पास उसके छात्रों के नंबर हैं। शुक्रवार को एक बार फिर बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर कक्षा 10 के रोल नंबर जानने की व्यवस्था शुरू कर दी। छात्र वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपना पंजीकरण नंबर डालकर रोल नंबर पता कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं