Header Ads

नीट-पीजी का आयोजन होगा 11 सितंबर को-Primary ka master

 नीट-पीजी का आयोजन होगा 11 सितंबर को-Primary ka master

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षा 11 सितंबर को होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह घोषणा की।


मांडविया ने ट्वीट किया कि हमने नीट स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को कराने का फैसला किया है। युवा चिकित्सक अभ्यíथयों को मेरी शुभकामनाएं। इससे पहले, 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट-पीजी परीक्षा को कोरोना के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को घोषणा की कि पहली बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी पंजाबी और मलयालम समेत 13 भाषाओं में होगी। अब जिन भाषाओं में परीक्षा ली जाएगी वे हैं हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी।

कोई टिप्पणी नहीं