Header Ads

बच्चों से मानसिक विकार दूर कर ‘मुस्कुराएगा इंडिया’, स्कूल खुलने से पहले बदलाव की चलेगी कार्यशाला-primary ka master

 बच्चों से मानसिक विकार दूर कर ‘मुस्कुराएगा इंडिया’, स्कूल खुलने से पहले बदलाव की चलेगी कार्यशाला-primary ka master

प्रयागराज : कोविड-19 के चलते सभी स्कूलों की आफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद है। पढ़ाई आनलाइन हो रही है और बच्चों पर घर में रहते-रहते मनोवैज्ञानिक असर भी पड़ रहा है। अब संक्रमण की स्थिति में सुधार होने पर स्कूल खुलने की संभावना के बीच बच्चों को इसी मानसिक विकार से उबारने की सरकारी योजना है। सरकार के नए कदम ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े मनोचिकित्सकों को जिम्मेदारी मिली है कि वे पहले से प्रशिक्षित शिक्षकों और काउंसलर को संगठित कर योजना क्रियान्वित कराएं।


काल्विन अस्पताल के मनोचिकित्सक व परामर्शदाता डा. राकेश पासवान ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रदेश के नोडल अधिकारी ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसके तहत मानसिक स्वास्थ्य में प्रशिक्षित काउंसलर और जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को जिम्मेदारी दी गई है। बताया कि बच्चों के स्कूल पिछले साल से ही बंद हैं। अब तक घर में रहते-रहते बच्चों की मानसिकता पर स्कूल के मामले में गहरा असर पड़ा है। स्कूल खुलने की स्थिति में उन्हें पहले जैसी मानसिकता पर लाना काफी बड़ी चुनौती है। टीम को यही काम करना है कि बच्चों को कैसे स्कूल के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाए। बताया कि जो भी शिक्षक और काउंसलर प्रशिक्षित किए गए हैं उन्हें संगठित करके कार्यशाला चलाई जाएगी। यह काफी बड़ा कार्यक्रम होगा और क्रियान्वयन योजनाबद्ध तरीके से कराया जाएगा। इसकी शुरुआत आठ से 10 दिन में हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं