Header Ads

परिषदीय छात्रों को जल्द दी जाएंगी निःशुल्क किताबें, बेसिक विभाग किताबों का कराएगा सत्यापन-primary ka master

 परिषदीय छात्रों को जल्द दी जाएंगी निःशुल्क किताबें, बेसिक विभाग किताबों का कराएगा सत्यापन-primary ka master

आजमगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई कर
 रहे छात्रों को किताब देने की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। विभाग को
किताबें मिलनी शुरू हो गईं। किताबों की पहली खेप आई हैं। अब
किताबों के सत्यापन का कार्य चल रहा है।


जिले में कुल 2702 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिसमें प्राथमिक के 1737, उच्च प्राथमिक विद्यालय 484 व 481 कंपोजिट विद्यालय संचालित है। उक्त विद्यालयों में कुल 411727 छात्र अध्ययनरत हैं। उक्त विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क किताबें दी जाती हैं। किताबें देने की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो गया है। अभी सिर्फ प्राथमिक और जूनियर की किताब आई हैं। सात ट्रकों से करीब नौ लाख 58 हजार 321 किताबें आई है, विभाग उनका सत्यापन करा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि किताबों के सत्यापन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। एक सप्ताह में किताबों का सत्यापन पूरा हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं