Header Ads

CBSE: रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षा, स्कूलों में परीक्षा समिति गठित

 CBSE: रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षा, स्कूलों में परीक्षा समिति गठित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही बोर्ड ने इस बाबत स्कूलों को मूल्यांकन नीति जारी किया था। परीक्षा परिणाम यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा में मिले अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा। वहीं, जिस छात्र ने साल भर कोई परीक्षा नहीं दी है या जिस स्कूल में कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं कराई गई। ऐसे छात्रों के लिए स्कूल ऑनलाइन परीक्षा कराएगा। यह भी असेसमेंट के अंतर्गत होगी और ऑन रिकॉर्ड होगी। 



गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके बाद बोर्ड ने स्कूलों के मूल्यांकन नीति जारी किया था। इसके तहत स्कूलों ने मूल्यांकन कमेटियों का गठन कर दिया है। सीबीएसई स्कूलों का संगठन सहोदय की सदस्या व वरदान इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या ऋचा खन्ना ने बताया कि स्कूलों के स्तर पर गठित परीक्षा समिति की निगरानी में परिणाम तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद कोई छात्र फेल होता है या फिर असंतुष्ट तो परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं