Header Ads

पंचायत चुनाव ने निगली 17 शिक्षकों और 6 शिक्षामित्रों की जिन्दगी

 पंचायत चुनाव ने निगली 17 शिक्षकों और 6 शिक्षामित्रों की जिन्दगी

कोरोना की नई लहर के बीच जिले के 17 शिक्षक व 6 शिक्षामित्रो की संक्रमित होने से मौत हो चुकी है।


शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत से जिले में कोविड- 19 का संक्रमण तेज हो गया और इसी बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण भी शुरू करा दिया। यही कारण था एक के बाद एक शिक्षक और शिक्षामित्र संक्रमित होते गए और उनकी मौत की होती है धीरे-धीरे यह आंकड़ा 2 दर्जन के करीब पहुंच गया। संगठन के मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि कोविड- 19 से संक्रमित होकर मौत का शिकार हुए शिक्षकों व शिक्षामित्रों की सूची उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री को भेज दी गई। है। सुप्रीम कोर्ट में भेजी गई सूची में इन शिक्षक व शिक्षामित्रों को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि शासन व प्रशासन की हठवादिता के कारण पंचायत चुनाव के लिए होने वाले प्रशिक्षण व ड्यूटी करने से 23 शिक्षक व शिक्षामित्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

उन्होंने तक शिक्षकों तथा शिक्षामित्रों के परिवार को उचित मुआवजा तथा परिवारी जनों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत करने की अपेक्षा की है।

कोई टिप्पणी नहीं