Header Ads

परिषदीय शिक्षक करेंगे कोरोना के प्रति जागरूक

 परिषदीय शिक्षक करेंगे कोरोना के प्रति जागरूक



आजमगढ़। शिक्षक अब गांवों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे। अभिभावकों व विद्यार्थियों को इस बारे में जानकारी देंगे। इस संबंध में महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई, मास्क पहनना, दूरी बनाए रखना और साबुन से हाथ धोना आदि संदेशों को जन-जन तक पहुंचा जाए। इसके लिए डिजिटल माध्यमों, पोस्टर और क्रिएटिव आदि की मदद ली जा सकती है। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान इस तरह की चीजों को छात्रों को समझाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं