Header Ads

शिक्षकों के वेतन भुगतान में हीलाहवाली पर जताया विरोध, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप

 शिक्षकों के वेतन भुगतान में हीलाहवाली पर जताया विरोध, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप

गोरखपुर। कोरोना महामारी के दौर में वेतन भुगतान में की जा रही हीलाहवाली पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है। जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा की वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की संवेदनहीनता के चलते शिक्षकों और कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि आदेश जारी होने के बाद भी दूसरे जिले से आए शिक्षकों, नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन

भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के मार्च का वेतन भी भुगतान नहीं किया गया है, जबकि इसमें से कुछ चहेतों का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के भविष्यनिधि का भुगतान भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के आने से अब तक नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मार्च माह का भी वेतन भुगतान न करना अधिकारियों की संवेदनहीनता का परिणाम है। शिक्षक नेता ने कहा कि जब महंगी दवाओं और एक-दूसरे के मदद के लिये धन की अति आवश्यकता है तो ऐसे समय में अनेक अड़चनें डालकर वेतन भुगतान में देरी होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। कहा कि विभाग की वर्तमान व्यवस्था में दो दिनों में ही वेतन भुगतान किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं