Header Ads

जेईई मेन की परीक्षा स्थगित: पोखरियाल

 जेईई मेन की परीक्षा स्थगित: पोखरियाल

देश में कोरोना के कारण पैदा हुए गंभीर संकट को देखते हुए मई में होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी।


पोखरियाल ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मेन) मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें। उल्लेखनीय छात्र समुदाय के लिए राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एजेंसी) चार सत्रों में जेईई (मेन) - 2021 का आयोजन कर रही है। इनमें से दो सत्र फरवरी में 23 से 26 फरवरी तक और मार्च में 16 से 18 मार्च तक पहले ही संपन्न हो चुके हैं। पहले सत्र में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6,20,978 है और दूसरे सत्र में भाग लेने वालों की संख्या 5,56,248 रही। जेईई मेन 2021 का अप्रैल सत्र, जो 27, 28 और 30 अप्रैल को निर्धारित था कोरोना महामारी के कारण पहले ही स्थगित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं