Header Ads

सात जून से इनकम टैक्स फाइलिंग नए पोर्टल पर

 सात जून से इनकम टैक्स फाइलिंग नए पोर्टल पर

आयकर (आइटी) विभाग सात जून को टैक्स फाइलिंग का नया पोर्टल लांच करेगा। विभाग ने एक सूचना में कहा है कि इसी वजह से वर्तमान पोर्टल पर पहली से छह जून तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। विभाग के मुताबिक आयकर अधिकारी करदाताओं से जुड़ी सभी सूचनाओं के लिए उसी पोर्टल पर जाते हैं। इसके साथ ही करदाता भी आइटीआर दाखिल करने, रिफंड की तत्कालीन स्थिति का पता लगाने और शिकायत दर्ज करने समेत अन्य कई काम वर्तमान पोर्टल से कर रहे हैं। इसके चलते पोर्टल पर खासा दबाव रहता है।



सूचना में आयकर अधिकारियों से कहा गया है कि जून में छह तारीख तक वर्तमान पोर्टल निलंबित रहने के चलते वे अनुपालन संबंधी किसी भी गतिविधि के लिए करदाताओं को उस अवधि की कोई तिथि नहीं दें। विभाग ने अफसरों को निर्देश दिया है कि किसी भी सुनवाई या अनुपालन संबंधी गतिविधि के लिए करदाताओं को 10 जून या उसके बाद का वक्त दिया जाए। इससे करदाताओं को भी नए पोर्टल को समझने व उसके साथ तारतम्य बिठाने का वक्त मिल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं