Header Ads

अतिरिक्त विषय के नंबर मुख्य के आधार पर तय करें, बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए अंक देने का फार्मूला तैयार किया

 अतिरिक्त विषय के नंबर मुख्य के आधार पर तय करें, बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए अंक देने का फार्मूला तैयार किया

प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं  रिजल्ट में अतिरिक्त विषय का अंक तीन मुख्य विषय के अंक के आधार पर तय किया जाएगा। जिन छात्रों ने अतिरिक्त बिषय लिया है, उनके अतिरिक्त विषय का अंक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में मिले अंकों के आधार पर तय किया जाएगा। सीबीएसई की ओर से देश भर के सभी स्कूलों को इस संबंध दिशा निर्देश भेज दिया है। 



सीबीएसई की ओर से दसवीं को परीक्षा में छात्रों को सात विषय चुनने का विकल्प दिया था। इसमें पांच मुख्य विषय गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी के साथ विद्यार्थी दो अतिरिक्त विषय ले सकते हैं। अतिरिक्त विषय में आईटी के साथ स्किल सब्जेक्ट अथवा भाषा एक विषय के रूप में लिया जा सकता है। बोर्ड ने अतिरिक्त विषय का अंक तीन मुख्य विषय से निकाला जाएगा। बोर्ड की ओर से दसवीं के पांच विषयों के परिणाम के लिए स्कूलों में कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा के दो शिक्षक शामिल हैं। सीबीएसई की ओर से 2019 में दसवों दो गणित बेसिकऔर स्टैंडर्ड लागू किया गया था। बड़ी संख्या में छात्रों ने बेसिक एवं स्टैंडर्ड गणित का चुनाव किया। गणित विषय का रिजल्ट सभी स्कूलों की ओर से 2020 सत्र के रिजल्ट के आधार पर तैयार किया जाएगा। मेसिक एवं स्टैंडर्ड गणित में छात्रों को जितने नंबर मिले थे, उसी आधार पर छात्रों को नंबर दिया जाएगा।

छात्रों को मुख्य तीन विषय के आधार पर दोनों अतिरिक्त विषय में नंबर दिया जाएगा। इसके लिए रिजल्ट कमेटी को निर्देश दिये गये का संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक , सीबीएसई

कोई टिप्पणी नहीं