Header Ads

शिक्षकों ने एक दिन का वेतन देने की पेशकश की, एक अप्रैल से 31 मई के बीच दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल

 शिक्षकों ने एक दिन का वेतन देने की पेशकश की, एक अप्रैल से 31 मई के बीच दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक अप्रैल से 31 मई के बीच दिवंगत होने वाले परिषदीय शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के आश्रितों की आर्थिक मदद के लिए शिक्षकों का एक दिन का बेतन देने की पेशकश की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने सरकार को पत्र लिखकर शिक्षकों का एक दिन का बेतन काटकर मृतक अश्रितों के खाते में समान रूप से जमा कराने का प्रस्ताव दिया है। 



संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि गत वर्ष भी परिषदीय शिक्षकों ने सर्वाधिक 76 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से बड़ी संख्या में शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार की ओर से मुआवजा राशि नहीं मिलने से मृतक शिक्षकों के अश्रित परेशान है। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को तत्काल राहत के लिए संघ ने शिक्षकों के बेतन से एक-एक दिन का वेतन काटकर मृतक आश्रितों के खाते में जमा कराने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिक्षक एक दिन का वेतन देने में असमर्थ है तो वे संबंधित बीएसए को प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। संघ ने सरकार से मृतक आश्रितों को जल्द एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा,सरकारी नौकरी, सहायक अध्यापक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिधिलता देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं