Header Ads

शिक्षकों के आश्रितों को एक दिन का वेतन देंगे, आश्रितों के लिए शिक्षक संघ ने बढ़ाया मदद का हाथ, यह होंगे लाभान्वित

 शिक्षकों के आश्रितों को एक दिन का वेतन देंगे, आश्रितों के लिए शिक्षक संघ ने बढ़ाया मदद का हाथ, यह होंगे लाभान्वित

श्रावस्ती:- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना से दिवंगत हुए शिक्षकों के आश्रितों की मदद का निर्णय लिया है। इसके लिए संघ ने शिक्षक सदस्यों के एक दिन का वेतन काटकर आश्रितों को देने की बात कही है।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान बहुत से शिक्षक साथी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसमें से बहुत से शिक्षकों की मौत हो गई है । उनकी मौत से उनके आश्रित उनका परिवार संकट में आ गया है। सरकार द्वारा अद्यतन सहयोग राशि जारी न करने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से एक दिन का वेतन अपने साथियों के आश्रितों को सहयोग के रूप में देने का अनुरोध किया है साथ ही सरकार की तरफ से एक करोड़ की सहायता राशि तत्काल न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार को प्रेषित पत्र में अवगत कराया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट कर एक कोष की स्थापना करते हुए समस्त धनराशि उसमें विभाग द्वारा जमा करा दी जाये ।

कोई टिप्पणी नहीं