Header Ads

TGT-PGT शिक्षक भर्ती के परीक्षा पोर्टल पर नहीं हो पा रहे आवेदन

 TGT-PGT शिक्षक भर्ती के परीक्षा पोर्टल पर नहीं हो पा रहे आवेदन

प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों के लिए शिक्षक भर्ती का आवेदन नहीं हो पा रहा है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती 2021 के लिए बड़ी संख्या में दावेदार परेशान हैं। चयन बोर्ड पंजीकरण व आवेदन की तारीख बढ़ा चुका है, लेकिन पोर्टल पर लिखकर आ रहा है कि सर्वर मेंटीनेंस का कार्य चल रहा है। प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड अध्यक्ष को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया है। उनकी अपेक्षा चयन बोर्ड से इस आश्वासन की है कि सभी के आवेदन पूरे होंगे।

प्रतियोगियों के मुताबिक लंबे समय बाद शिक्षक भर्ती घोषित तो हुई, लेकिन इसमें आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। एनआइसी की ओर से तैयार की गई वेबसाइट क्रैश हो गई है। प्रतियोगियों ने इस मामले में भ्रष्टाचार व लापरवाही की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की जरूरत बताई है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है। प्रतियोगियों की आशंका है कि बढ़ा समय कहीं पोर्टल की मरम्मत में ही न निकल जाए, इसलिए चयन बोर्ड आश्वस्त करें कि सभी के आवेदन पूरे होने पर ही लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं