Header Ads

पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं:- शिक्षक संघ

 पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं:- शिक्षक संघ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि प्रशिक्षण स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने से शिक्षकों, शिक्षा मित्रों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।


उन्होंने कहा कि जिलों में जिन सभागारों या हॉलों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है वहां पर भीड़ जुट रही है। हॉल और सभागार को सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा है। मास्क और हाथ धोने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। प्रशिक्षण स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था नहीं है और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे तो बड़ी परेशानी हो सकती है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से प्रशिक्षण स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं