Header Ads

अंग्रेजी और कॉमर्स की नई किताबें नए सत्र में नहीं, कॉमर्स में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम, किताबों का संकट

 अंग्रेजी और कॉमर्स की नई किताबें नए सत्र में नहीं, कॉमर्स में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम, किताबों का संकट

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की वजह से भले ही अभी कालेज बंद हैं, लेकिन 9वीं व 11वीं से हाईस्कूल व इंटर में पहुंचे छात्र-छात्रएं अंग्रेजी की पढ़ाई फिलहाल ऑनलाइन भी नहीं कर पाएंगे। यही हाल कॉमर्स विषय का भी है, क्योंकि इस वर्ष नई किताबों के लिए प्रकाशकों को टेंडर नहीं दिया गया है और इन विषयों का पाठ्यक्रम बदल चुका है। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि वह एनसीईआरटी से संपर्क करके किताबों का प्रबंध करने में जुटा है।


यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अंग्रेजी का पाठ्यक्रम बदल गया है। 9वीं व 11वीं की अंग्रेजी की किताबें बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन 10वीं व 12वीं की बदले पाठ्यक्रम की किताबें इस वर्ष प्रकाशित होनी थीं, लेकिन रायल्टी आदि के विवाद में प्रकाशन नहीं हो सका है। इसी तरह कॉमर्स (वाणिज्य) विषय में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम 11वीं कक्षा से लागू हुआ है। इस विषय की भी किताबों का टेंडर नहीं किया जा सका है। ऐसे में अभी ऑनलाइन पढ़ाई भी इन विषयों की नहीं हो पाएगी। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि अंग्रेजी व कॉमर्स की किताबों का टेंडर नहीं हो सका है। किताबों का इंतजाम करने के लिए पत्रचार किया गया है।

’>>ऑनलाइन भी नहीं कर सकेंगे अंग्रेजी की पढ़ाई

’>>कॉमर्स में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम, किताबों का संकट

कोई टिप्पणी नहीं