Header Ads

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण कराने के बाद संक्रमित हुए डायट प्रवक्ता की इलाज के दौरान मौत

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण कराने के बाद संक्रमित हुए डायट प्रवक्ता की इलाज के दौरान मौत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण कराने के बाद संक्रमित हुए फरीदपुर डायट प्रवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


बिहार के रहने वाले 35 वर्षीय प्रवक्ता ने एक साल पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गणित प्रवक्ता के पद पर कार्यभार संभाला था। वह बरेली के कर्मचारी नगर में परिवार के साथ रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि प्रवक्ता की चुनाव के प्रशिक्षण में ड्यूटी लगी थी। प्रशिक्षण के कुछ दिन बाद उन्हें बुखार और सांस लेने में परेशानी हुई। जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जिसमें वे संक्रमित पाए गए। इसके बाद परिजनों ने प्रवक्ता को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रवक्ता के दो मासूम बेटे हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। डायट  प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने बताया कि कार्यालय को सैनिटाइज कराने के लिए एसडीएम से कहा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं