Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां

 बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां

अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही हैं। सरकार का आदेश स्कूल 15 मई तक बंद करने का है लेकिन सहित शासन के उच्चाधिकारियों से शिक्षकों की जान बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारत सरकार के साथ साथ प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग का फरमान है कि अध्यापक प्रतिदिन स्कूल खोलें।



 जबकि कोरोना के संक्रमण से ग्रसित होकर प्रतिदिन शिक्षकों की असमय मृत्यु हो रही है। यह आरोप यूनाइटेड टीचर्स एशोसियेशन(यूटा ) अयोध्या के जिला संयोजक बलबीर सिंह ने लगाये हैं। यूटा संयोजक ने सीएम सरकार ने कोरोना महामारी को आपदा घोषित किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ समस्त स्कूलों को 15 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री सहित शासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।

कोई टिप्पणी नहीं