Header Ads

अटेवा ने की पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग, मुख्यमंत्री और चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र

 अटेवा ने की पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग, मुख्यमंत्री और चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र

वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की है। इस संबंध में अटेवा ने मुख्यमंत्री और राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजा है।


अटेवा के अध्यक्ष विजय बंधु एवं महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनिंग एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान भीड़ से अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहें हैं। कोई अस्पताल में भर्ती है तो कोई होम आइसोलेशन में है। इनमें तमाम कर्मचारियों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी भी लगी हुई है। प्रदेश में कई अध्यापकों एवं कर्मचारियों के परिवार में मौत की भी सूचना मिल है। कई शिक्षक कर्मी कोरोना से हमारे बीच नहीं रहें। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में पंचायत चुनाव स्थगित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव स्थगित करके एक तरफ जहां प्रदेश भर के कर्मचारियों एवं शिक्षकों को बचाया जा सकेगा तो दूसरी तरफ संक्रमण की चेन भी टूटेगी।

कोई टिप्पणी नहीं