Header Ads

पंचायत चुनाव के दौरान कोविड से हुई मौतों का ब्योरा मांगा

 पंचायत चुनाव के दौरान कोविड से हुई मौतों का ब्योरा मांगा

लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों की मौत का ब्योरा जिलाधिकारियों से मांगा गया है। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जिलाधिकारियों से दो दिन में संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए है।


मंगलवार को हाईकोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव में कोविड संक्रमण से 135 लोगों की ड्यूटी के दौरान मौत पर आयोग को फटकार लगायी गयी थी। फटकार का असर यह हुआ कि गुरुवार को होने वाले चौथे व अंतिम चरण के मतदान वाले 17 जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कराने की हिदायत दी गई। मतदान वाले जिलों के गांवों में सैनिटाइजेशन व सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया। मतदान केंद्रों पर ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर समेत आशा बहु और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगा दी गयी है।

पंचायत चुनाव के तीन चरणों के मतदान में प्रदेश के 58 जिलों में मतदान हो चुका है। गुरुवार को अंतिम चरण की वोटिंग के बाद मतगणना दो मई से आरंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं