Header Ads

शिक्षक समेत दो की मौत, 395 नए संक्रमित, जनपद में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी

 शिक्षक समेत दो की मौत, 395 नए संक्रमित, जनपद में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी

प्रतापगढ़ कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को 24 घंटे के भीतर जिले में कोरोना संक्रमित शिक्षक और एक महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि 395 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पट्टी के एक ही परिवार के छह सदस्य संक्रमित मिले हैं।


कुंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपुर में तैनात सहायक अध्यापक चार दिनों पहले संक्रमित हो गए थे। परिजनों ने इलाज के लिए प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को जांच में कोरोना की पुष्टि की गई। बुधवार सुबह इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। इधर, कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती एक 50 वर्षीय महिला ने मंगलवार रात दम तोड़ दिया। पट्टी में एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रानीगंज में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुंडा में 12 व लालगंज में 27 लोग संक्रमित मिले हैं।

सीएचसी संडवाचंद्रिका में एंटीजन किट से जांच में 10 व कोहंडौर सीएचसी में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में भी कई लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें महिला अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2741 हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं