Header Ads

अंतरजनपदीय स्थानांतरण के शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

 अंतरजनपदीय स्थानांतरण के शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

प्रयागराज : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आए अध्यापकों का वेतन भुगतान तीन महीने से बाधित है। इसकी वजह से उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कोरोना काल में यह स्थिति और भी गंभीर हो रही है। खास बात यह कि सभी शिक्षकों के आवश्यक प्रपत्र लेखा कार्यालय में भी पहुंच चुके हैं लेकिन ब्लॉकों को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।


शिक्षक नेता ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि विकासखंड में शिक्षकों के प्रपत्र न पहुंचने से वेतन बनाने में असुविधा हो रही है। कुछ बिल प्रभारियों का यह कहना है कि वेतन लगाने के लिए सíवस बुक भी होनी चाहिए क्योंकि कुछ लोग डिमोशन लेकर आए होंगे। ऐसे में शिक्षकों के एलपीसी (लास्ट पेमेंट सर्टीफिकेट) में नोट अवश्य लिखा गया होगा। नहीं भी लिखा हो तो अध्यापकों से इस संबंध में लिखित लेकर वेतन भुगतान कराएं। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने कहा कि एक दो दिन में सभी आवश्यक प्रपत्र विकसखंड मे भेजवा दिए जाएंगे। वेतन भुगतान संबंधी प्रक्रिया भी शुरू करा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं