Header Ads

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 73 फीसदी हुआ मतदान, पढ़ें- कहां हुई कितनी वोटिंग

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 73 फीसदी हुआ मतदान, पढ़ें- कहां हुई कितनी वोटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश के 20 जिलों में 73 प्रतिशत मतदान हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाताओं के उत्साह को कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार भी नहीं रोक सकी। ग्रामीणों ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। प्रदेश में कुछ जगह उम्मीदवारों और समर्थकों के बीच मारपीट को छोड़कर प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा। 



राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में सोमवार सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जमा होने लगी थी। महिलाओं और पुरुष मतदाताओं ने लंबी कतार में लगकर भी मतदान के लिए इंतजार किया। कुछ जगह कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया वहीं अधिकांश जगह प्रोटोकॉल का उल्लंघन नजर आया। उम्मीवादर और उनके समर्थक सुबह से शाम तक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में जुटे रहे। सुबह 9 बजे तक 10.10 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 37.21 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 50.95 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। 


मुजफ्फर नगर में प्रतिशत, बागपत में 74.84, गौतमबुद्ध नगर में 75.32, बिजनौर में 73.30, अमरोहा में, बदायूं में,  एटा में, मैनपुरी में, कन्नौज में, इटावा में 73.44, ललितपुर में 70, चित्रकूट में 64.03, प्रतापगढ़ में 60.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार राजधानी लखनऊ में 73, लखीमपुर खीरी में , सुलतानपुर में, गोंडा में, महराजगंज में, वाराणसी में 68 और आजमगढ़ में 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं