Header Ads

‘बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हम सबकी जिम्मेदारी’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की मैपिंग से संबंधित साफ्टवेयर किया लांच

 ‘बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हम सबकी जिम्मेदारी’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की मैपिंग से संबंधित साफ्टवेयर किया लांच

लखनऊ : आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह हैं। हम इन्हें जैसा रूप देंगे वैसा इनका स्वरूप बनकर आएगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी सोच देना हम सबकी जिम्मेदारी। यह बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को निगोहां के लवल गांव में कहीं। इस अवसर पर उन्होंने 55 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुर्सी व खिलौने सहित अन्य सामान दिया। उन्होंने पांच गर्भवतियों सहित पांच सुपोषित बच्चों को पोषण किट दी। प्रदेश के जनपदों में पांच-पांच आंगनबाडी केंद्रों को गोद लेने वाले ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती विवि सहित 26 कालेजों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


एकेटीयू के ढाई लाख छात्रों को आंगनबाड़ी के सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम से जोड़ने के लिए बने विशिष्ट साफ्टेवयर का भी उन्होंने कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक की मौजूदगी में लोकार्पण किया। मोहनलालगंज के शेरपुर में हुए वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल मौजूद रहीं। सरोजनीनगर के कल्ली पश्चिम प्रथम में निदेशक राज्य पोषण मिशन, गोसाईगंज के रकीबाबाद में महापौर संयुक्ता भाटिया, बीकेटी के सुवंशीपुर में विधायक अविनाश त्रिवेदी, खरगापुर जागीर में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता, माल ब्लाक के धुमचेरा में विधायक जयदेवी, बहरू में सांसद कौशल किशोर तथा मलिहाबाद ब्लाक नई बस्ती में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में वितरण कार्यक्रम हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं