Header Ads

पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर लगी निगाहें: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, अधिसूचना भी संभव

 पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर लगी निगाहें: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, अधिसूचना भी संभव

लखनऊ : पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निगाहें लगी है। नए आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। उधर, आरक्षण आवंटन को लेकर दर्ज आपत्तियां निस्तारण का कार्य जिलों में बुधवार को तेजी से निपटाया जाता रहा। गुरुवार को आपत्तियों का निपटारा करने के बाद शुक्रवार को अंतिम आरक्षण सूचियां शासन को सौंप दी जाएगी।


हाईकोर्ट के आदेश पर पंचायतों में दोबारा लागू किए आरक्षण फामरूले के बाद गत शनिवार को जिलों में आरक्षण आवंटन की अनंतिम सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। इसी क्रम में सोमवार व मंगलवार को अनंतिम सूचियों पर आपत्तियां मांगी गयी थी।

नए आरक्षण के हाई कोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है। शुक्रवार को नया आरक्षण रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सरकार की ओर से कैविएट भी दाखिल की गई है। शुक्रवार को ही आरक्षण की अंतिम सूचियां जारी होनी है। माना जा रहा है कि अंतिम सूचियां जारी करने को लेकर बरती जा रही अतिरिक्त तत्परता को देखते हुए अधिसूचना भी शुक्रवार को जारी होने की संभावना जतायी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं