Header Ads

सरकारी कर्मियों को जुलाई से मिलेगा डीए का पूरा लाभ, महंगाई भत्ते की रुकी हुई पिछली तीन किस्तें भी दी जाएंगी

 सरकारी कर्मियों को जुलाई से मिलेगा डीए का पूरा लाभ, महंगाई भत्ते की रुकी हुई पिछली तीन किस्तें भी दी जाएंगी

कोरोना महामारी के कारण अटका हुए डीए मिलने का रास्ता साफ हो गया है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को संसद में बताया कि पहली जुलाई से सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का पूरा लाभ मिलेगा। कोरोना के कारण जनवरी व जुलाई, 2020 और जनवरी, 2021 की डीए की किस्तें रोकी थीं।


राज्यसभा में लिखित उत्तर में ठाकुर ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान रोकी गई महंगाई भत्ते की किस्तों से 37,430.08 करोड़ रुपये की बचत हुई। इसका इस्तेमाल महामारी से निपटने में किया गया। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसद की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। कैबिनेट ने इसमें चार फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इससे महंगाई भत्ता 21 फीसद हो जाएगा। इस वृद्धि को जनवरी, 2020 से प्रभावी होना था, लेकिन कोरोना के कारण लगातार तीन किस्तों में दरों में संशोधन की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब जुलाई, 2021 से बढ़ी दर प्रभावी होगी। डीए व डीआर पर सरकार के इससे 50 लाख सरकारी कर्मियों व 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि डीए की बढ़ी दरें पहली जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगी। सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों को बढ़ी दर पर पिछली तीन किस्तों का कोई एरियर नहीं मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं