Header Ads

शिक्षा सेवा अधिकरण मुद्दे पर लंबी लड़ाई के मूड में वकील

 शिक्षा सेवा अधिकरण मुद्दे पर लंबी लड़ाई के मूड में वकील

शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक वापस लेने या इसकी प्रधान पीठ प्रयागराज में स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलित हाईकोर्ट के वकील आठ मार्च को बाइक रैली निकालेंगे। वकीलों ने अन्य संगठनों के सहयोग से नौ मार्च को प्रयागराज बंद का अह्वान किया है। उसके बाद आंदोलन को लंबा चलाने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी। शनिवार को हाईकोर्ट बार की आमसभा में इस बात पर मंथन किया गया कि अधिकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार के रुख को देखते हुए आंदोलन को लंबे समय तक चलाने की आवश्यकता है। लेकिन लंबे समय तक आंदोलन के साथ न्यायिक कार्य से विरत रहना मुमकिन नहीं है। ऐसे में नए सिरे से रणनीति बनाने की आवश्यकता है।इसके लिए वकीलों के अलावा शिक्षक, व्यापारी, छात्र सहित अन्य संगठनों को शामिल किया जाएगा।


सभा में निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट बार अन्य संगठनों से वार्ता कर अपने आंदोलन के लिए संघर्ष समिति का गठन करेगा। इसके अलावा हाईकोर्ट के समक्ष भी वकीलों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने विभिन्न संगठनों से आठ मार्च की बाइक रैली में शामिल होने की अपील की है। सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, अनिल पाठक, रजनीकांत राय, केके मिश्र व अंजू श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अभिषेक शुक्ल, दिलीप कुमार पांडेय, राजेंद्र कुुमार सिंह व मंजू पांडेय, कोषाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी, गवर्निंग काउंसिल सदस्य और अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं