Header Ads

यूपी में पीसीएस-2021 के लिए रिकार्ड आवेदन, 7 लाख से ऊपर पहुंची संख्या, एसडीएम का पद न होने बावजूद बढ़े दावेदार

 यूपी में पीसीएस-2021 के लिए रिकार्ड आवेदन, 7 लाख से ऊपर पहुंची संख्या, एसडीएम का पद न होने बावजूद बढ़े दावेदार

पीसीएस-2021 और एसीएफ/आरएफओ-2021 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को रिकार्ड सात लाख आवेदन मिले हैं। पीसीएस के 400 पदों और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है। बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण इस बार आयोग को अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करनी होगी। 



पीसीएस-2021 और एसीएफ/आरएफओ-2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच फरवरी से शुरू हुई थी। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि दो मार्च और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई थी। एक माह में तकरीबन सात लाख आवेदन आयोग को मिले हैं, जो एक रिकार्ड है।


इससे पहले पीसीएस परीक्षा के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन कभी नहीं आए, जबकि इस बार पदों की संख्या में पूर्व में हुईं लगातार कई परीक्षाओं में पदों की संख्या से कम है। पूर्व की परीक्षाओं में आवेदनों की संख्या अमूमन छह लाख से कम ही रही है।

पीसीएस-2016 में 633 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। पीसीएस 2017 में 676 पदों, पीसीएस 2018 में 976 पदों, पीसीएस-2019 में 453 पदों और पीसीएस-2020 में 487 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई।

पीसीएस-2019 तक की सभी परीक्षाओं का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जो चुका है, जबकि पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द आने वाला है। इस बार पीसीएस-2021 में तकरीबन 400 पद हैं। आयोग के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि छह लाख 88 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

एसडीएम का पद न होने बावजूद बढ़े दावेदार
पीसीएस-2021 के लिए आयोग को एसडीएम के पद का कोई अधियाचन अभी नहीं मिला है। इसके बावजूद इस बार दावेदारों की संख्या पिछली परीक्षाओं की तुलना में बढ़ी है। आयोग को डिप्टी एसपी के 16 पदों, बीडीओ के 30 और जीआईसी प्रधानाचार्य के सर्वाधिक 292 पदों का अधियाचन मिल चुका है। इसके अलावा एआरटीओ के चार, औद्योगिक विकास में वित्त एवं लेखाधिकारी के छह पदों समेत कई अन्य पदों का अधियाचन मिला है। नियम है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक जितने भी नए पदों का अधियाचन मिलता है, उन्हें संबंधित भर्ती परीक्षा में शामिल कर लिया जाता है। परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है। ऐसे में अभी काफी वक्त है। एसडीएम के साथ अन्य नए पदों का अधियाचन आयोग को मिल सकता है और पदों की संख्या बढ़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं