Header Ads

अब कर्मचारियों को हफ्ते में महज चार दिन करना होगा काम, 3 दिन मिलेगी छुट्टी - केंद्र सरकार बदल सकती है नियम

 अब कर्मचारियों को हफ्ते में महज चार दिन करना होगा काम, 3 दिन मिलेगी छुट्टी - केंद्र सरकार बदल सकती है नियम

देश में बन रहे नए श्रम कानूनों के तहत आने वाले दिनों में हफ्ते में तीन दिन छुट्टी का प्रावधान संभव है। श्रम मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार हफ्ते में चार कामकाजी दिन और उसके साथ तीन दिन वैतनिक छुट्टी का विकल्प देने की तैयारी कर रही है।


पांच दिन से घट सकते हैं काम के दिन
उनके मुताबिक नए लेबर कोड में नियमों में ये विकल्प भी रखा जाएगा, जिस पर कंपनी और कर्मचारी आपसी सहमति से फैसला ले सकते हैं। नए नियमों के तहत सरकार ने काम के घंटों को बढ़ाकर 12 तक करने को शामिल किया है। काम करने के घंटों की हफ्ते में अधिकतम सीमा 48 है, ऐसे में कामकाजी दिनों का दायरा पांच से घट सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं