Header Ads

जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती की तैयारी, फरवरी में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना - Up junior 1894 teacher bharti

 जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती की तैयारी, फरवरी में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना - Up junior 1894 teacher bharti

प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय स्थित अपरनिदेशक बेसिक कार्यालय की ओरसे प्रधानाध्यापकों के 390 और सहायक अध्यापकों के 1504 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन न होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के माध्यम से भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार फरवरी के दूसरे सप्ताह तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने 4 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल ( जूनियर हाईस्कूल अध्यापकों की भती और सेवा की शर्तें ) के सातवें संशोधन को मंजूरी दी थी। उसके बाद तमाम कोशिशों के बावजूद भर्ती शुरू नहीं हो सकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं