Header Ads

31277 नियुक्ति पत्र वितरण में नियमों की अनदेखी:- बेसिक शिक्षा परिषद को गलत तरीके से नियुक्ति पाने वालों की सौंपी सूची, संशोधन रोकने के निर्देश समिति ने नहीं माना

 31277 नियुक्ति पत्र वितरण में नियमों की अनदेखी:- बेसिक शिक्षा परिषद को गलत तरीके से नियुक्ति पाने वालों की सौंपी सूची, संशोधन रोकने के निर्देश समिति ने नहीं माना

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति पाने वाले 31277 के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। प्रतियोगियों का आरोप है कि जिलों में चयन समिति ने नियमों की अनदेखी करके नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है जिनके प्राप्तांक संशोधन से मेरिट प्रभावित हुई। वहीं, जो अभ्यर्थी बीटीसी, डीएलएड व बीएड आदि प्रशिक्षण परीक्षाएं उत्तीर्ण नहीं हैं उन्हें भी नियुक्ति दी गई है।


69000 शिक्षक भर्ती शुरू से विवादों के घेरे में है। 31277 पदों पर चयन नियुक्तियां होने के बाद विवाद और बढ़ गए हैं। कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों को जिला आवंटन और अधिक गुणांक वालों को प्रतीक्षारत करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि नियुक्ति में नियमों को धता बताने का विवाद सामने आया है। 67867 सूची के अभ्यर्थी इन प्रकरणों को लेकर शुक्रवार को परिषद मुख्यालय पहुंचे। नागेंद्र तिवारी, सुमित कुशवाहा, लक्ष्मीकांत, प्रदीप मिश्र व दीपक सिंह यादव आदि संयुक्त सचिव विजय शंकर मिश्र से मिले। प्रतियोगियों का कहना है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जो प्रशिक्षण परीक्षा ही उत्तीर्ण नहीं है। कुछ ने परीक्षा फार्म में पूर्णाक व प्राप्तांक गलत भरा था उन्हें भी मेरिट सूची में जगह मिली है। वहीं, कई की अनिवार्य योग्यता 22 दिसंबर 2018 के बाद की है फिर भी वे नियुक्ति पाने में सफल रहे हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि जिला स्तर काउंसिलिंग में मेरिट प्रभावित करने वाले संशोधनों को अमान्य नहीं किया गया। उन्होंने संयुक्त सचिव को करीब एक दर्जन ऐसे अभ्यर्थियों की सूची सौंपी है जिनका चयन नहीं होना चाहिए था लेकिन वे नियुक्ति पत्र पा चुके कें। संयुक्त सचिव ने संबंधित जिलों से इस मामले में रिपोर्ट लेने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढें 👇

कोई टिप्पणी नहीं