Header Ads

UPPSC: विकल्प देने का आज अंतिम दिन

UPPSC: विकल्प देने का आज अंतिम दिन

प्रयागराज : पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा-2020 के अभ्यर्थियों के पास जिला का विकल्प बताने का आज अंतिम मौका है। अगर विकल्प बताने से चूक गए तो बाद में कोई सहूलियत नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से उनके पसंदीदा तीन जिलों का नाम पूछा है। आयोग की वेबसाइट में सात सितंबर तक जिलों का विकल्प देने का निर्देश है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के मद्देनजर 11 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा में आयोग उन्हीं जिलों में से किसी एक में केंद्र बनाएगा। लोकसेवा आयोग द्वारा निकाली गई पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ-2020 परीक्षा के लिए पांच लाख 95 के लगभग आवेदन आए हैं। प्रदेश के 19 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होनी है। परीक्षा के लिए आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर व वाराणसी में केंद्र बनाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं