Header Ads

बीईओ परीक्षा शुरू होने के बाद 15 मिनट तक मिलेगा प्रवेश, अभ्यर्थियों को मास्क लगाना व सैनिटाइजर लाना अनिवार्य

बीईओ परीक्षा शुरू होने के बाद 15 मिनट तक मिलेगा प्रवेश, अभ्यर्थियों को मास्क लगाना व सैनिटाइजर लाना अनिवार्य

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा-2019 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। कोरोना संक्रमण बंदी के मद्देनजर आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश देने का अहम निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में एक घंटा पहले 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लेकिन, 12.15 बजे तक कोई आता है तो उसे भी कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को मास्क लगाना व साथ में सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को पानी को बोतल साथ रखने की छूट दी गई है। लोकसेवा आयोग खंड शिक्षा अधिकारी-2019 के तहत 309 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पांच लाख 28 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को प्रदेश के 18 जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा जिले के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं