Header Ads

क्या बर्खास्त फर्जी शिक्षकों से वेतन की रिकवरी होगी? जानिए इस पर क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री

क्या बर्खास्त फर्जी शिक्षकों से वेतन की रिकवरी होगी? जानिए इस पर क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री

सिद्धार्थनगर जिले में 100 से अधिक फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं पूर्व वीएसए राम सिंह ने जिले में अभी चार सौ से अधिक फर्जी शिक्षकों के होने की बात कही थी। लेकिन बाद में जांच की रफ्तार धीमी हो गई और कार्रवाई पर ब्रेक-सा लग गया। मंत्री जी. फर्जी शिक्षकों की जांच चल रही है या नहीं? अगर नहीं चल रही है तो क्यों? क्या बर्खास्त फर्जी शिक्षकों से वेतन की रिकवरी होगी?

जवाबः फर्जीवाड़े की जांच धीमी नहीं हुई है।जांच काम बढ़ गया है। पहले शिकायत के आधार पर जांच होती थी। अब मुख्यमंत्री जी के आदेश से सभी शिक्षकों की जांच हो रही है। एक भी फर्जी शिक्षक नहीं बचेगा जो फर्जी शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं, उनसे वेतन की रिकवरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं