Header Ads

शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए चार कमेटियां बनाई गईं

शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए चार कमेटियां बनाई गईं

लखनऊ। राजधानी के सभी राज्य विवि, राजकीय महाविद्यालयों व अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के लिए शुक्रवार को समितियां बना दी गई हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय ने चार जांच टीम बनाई हैं। 31 जुलाई तक सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शिक्षकों के अभिलेखों की जांच का काम खत्म करने के भी आदेश दिए गए हैं। बता दें, शासन के निर्देशों पर यह जांच शुरू की गई है।
उधर, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि सोमवार से शहर के चार थाना क्षेत्र गाजीपुर, इंदिरा नगर, आशियाना और सरोजनी नगर कन्टोन्मेंट जोन बन गए हैं। यहां पूर्ण लॉकडाउन है। ऐसे में शिक्षकों को दस्तावेजों के सत्यापन में दिक्कत होगी। 21 जुलाई शैक्षणिक अभिलेखों की लखनऊ में जांच होने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं