Header Ads

69 हजार अध्यापक भर्ती के छह प्रश्नों पर आपत्ति, सुनवाई अरजेसी के आधार पर करने की मांग की

69 हजार अध्यापक भर्ती के छह प्रश्नों पर आपत्ति, सुनवाई अरजेसी के आधार पर करने की मांग की

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम घोषित होने के बाद इसमें पूछे गए सवालों पर आपत्ति को लेकर याचिकाएं दाखिल होनी शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अधिवक्ता ने सुनीता व अन्य की ओर से इस मामले में याचिका दाखिल की है।
याचिका में भर्ती परीक्षा में पूछे गए कुल छ्ह प्रश्नों पर आपत्ति की गई है। मांग को गई है कि इन प्रश्नों को सही करते हुए उसके अनुरूप अंक दिए जाएं तो याचीगण भी चयनित हो सकते हैं। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता रधाकांत ओझा और अन्य अधिवक्ताओं ने भी याचिकाएं दाखिल कर प्रश्नों की गलती का मामला उठाया है। अधिवक्ताओं की ओर से याचिकाओं की सुनवाई अरजेसी के आधार पर करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद सहायक अध्याफ्क भर्ती का परिणाम घोषित किया गया। नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।