Header Ads

69000 भर्ती में आवेदनों की गति पर साइबर कैफे बंद होने का असर, आवेदन के दूसरे दिन मात्र 947 आवेदन

69000 भर्ती में आवेदनों की गति पर साइबर कैफे बंद होने का असर, आवेदन के दूसरे दिन मात्र 947 आवेदन

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में सफल 1.46 लाख अभ्यर्थियों को तीन से छह जून के बीच होने वाली शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में शामिल होने के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन की गति बहुत धीमी है।

18 मई से शुरू हुए आबेदन के दो दिन बीत जाने के बाद भी 19 मई की शाम सात बजे तक मात्र 947 आवेदन आए। पहले दिन 236 एवं दूसरे दिन 711 आवेदन आए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद विजय शंकर मिश्र का कहना है कि 18 से 26 मई के बोच आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। इस बार लॉकडाउन के चलते आवेदन के लिए नौ दिन का समय दिया गया है जबकि पूर्व में 68500 शिक्षक भर्ती में सात दिन का ही समय दिया गया था।साइबर
कैफे बंद होने से आवेदन की गति धीमी है, परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें आवेदन करने में परेशानी हो रही है। डीएम से साइबर कैफे खुलवाने की मांग को है।