Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म, कल जारी परीक्षा का रिजल्ट

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म, कल जारी परीक्षा का रिजल्ट

लंबी कानूनी अड़चनों के बाद 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर तक बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बता दें कि अर्हता अंकों को लेकर कोर्ट में लंबे समय तक मुकदमा चलता रहा। कोर्ट से फैसला आने के बाद सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद ने परिणाम आने की घोषणा कर दी।
इसके पहले 6 मई को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए कटऑफ (सामान्य के लिए 65 फीसदी व आरक्षित के लिए 60 फीसदी अंक) को सही ठहराया था।
कोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को सही बताया साथ ही तीन माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने सरकार का पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों के चयन के लिए कटऑफ बढ़ाए गए थे। सरकारी वकील रणविजय सिंह के मुताबिक हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश को रद्द कर दिया है।