Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी पर गहराया विवाद

69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी पर गहराया विवाद

परीक्षा नियामक प्राधिकरी की ओर से जारी बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उतर कुंजी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए ने आरोप लगाया है कि प्रश्न संख्या 30,31 और 33 के उतर सही होने के बावजूद उन्हें डिलिट किया गया है। अभ्यर्थियों ने सरकार से एक बार
फिर विचार कर संशोधित उतर कुंजी जारी करने की मांग की है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा 9 मई को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 की जारी संशोधित अंतिम उतर की में बुकलेट सीरीज के
हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न संख्या 30, 31 और 33 को निरस्त करते हुए जारी किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि तीनों प्रश्न व उनके में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं है व इनका सही उत्तर भी विकल्प में मौजूद है।  प्राधिकारी द्वारा घोषित प्रथम उत्तर कुंजी में इन्हीं प्रश्नों को सही घोषित किया गया था, अभ्यर्थियों का आरोप
कि तीनें सही प्रश्नों को डीलीट करके प्राधिकारी ने अनावश्यक विवाद को जन्म देकर मेधावी अभ्यर्थियों के हितों अनदेखी की है।