Header Ads

बीएसए की जांच के बाद चार ही शिक्षक हुए निलंबित


आजमगढ़। डीआईओएस ने बोर्ड परीक्षा काे सकुशल कराने के लिए दूसरी पाली में श्री चंद्रभानपुर इंटर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर का निरीक्षण किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर लगे बेसिक के छह शिक्षक अनुपस्थित मिले।


जिन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए थे। नदारद मिले उक्त शिक्षकों की हुई जांच में सामने आया कि एक शिक्षक को पूर्व में ही केंद्र से हटा दिया गया था। वहीं एक शिक्षक अवकाश पर था। जिसके कारण बीएसए ने चार ही शिक्षकों को निलंबित किया।





निलंबित हुए शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय नैनीजोर द्वितीय के सहायक अध्यापक शैलेष यादव, कंपोजिट विद्यालय मसुरियापुर के सहायक अध्यापक विश्वनाथ तिवारी, प्राथमिक विद्यालय रौनापार के संजय कुमार व कंपोजिट विद्यालय हाजीपुर के सहायक अध्यापक अनिल यादव शामिल हैं। वहीं कंपोजिट विद्यालय सिहीं के सहायक अध्यापक सुरेंद्र भारती अवकाश पर पाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं