Header Ads

परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र बनाने में जुटे शिक्षक


ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से शुरू कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। शिक्षकों ने मंगलवार से प्रश्नपत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है। प्रश्नपत्र बन जाने के बाद 8 मार्च को इसे छपवाया जाएगा।






जिले में 1354 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय और छह कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं, जिनमें करीब 1.70 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस शैक्षिक सत्र में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 16 मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू होगी और 21 मार्च तक चलेगी। मंगलवार से वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बनाने का काम शिक्षकों ने शुरू कर दिया है। प्रश्न पत्र बनाने का काम गोपनीय तरीके से कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी इन्हें विद्यालय तक पहुंचाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि प्रश्नपत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जोकि जल्द ही पूर्ण हो जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं