Header Ads

पदोन्नति नहीं तो प्रभारी प्रधानाध्यापक और संकुल का कार्य भी नहीं

 सोनभद्र। दुद्धी बीआरसी परिसर में मंगलवार को सैकड़ों शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पद और संकुल के पद से इस्तीफा पत्र का ज्ञापन बीईओ को सौंपा। कहा कि उन्हें पदोन्नति नहीं दी जाती तो वह संकुल और प्रभारी प्रधानाध्यापक पद का कार्य भी नहीं करेंगे।



बीआरसी परिसर में जुटे शिक्षकों को संबोधित करते हुए शैलेश मोहन, अवधेश कनौजिया, मुसाई राम, भोला नाथ अग्रहरि, सदानंद मिश्रा, जितेंद्र चौबे, राजेश पांडेय, शिक्षिका धनेश्वरी ने कहा कि बेसिक शिक्षा में शिक्षकों की पदोन्नति लगभग आठ वर्षों से लंबित है। विभाग शिक्षकों से ही प्रभारी और संकुल का कार्य ले रहा है। बेसिक शिक्षा में नित नए नए प्रयोगों से शिक्षण कार्य अपने उद्देश्य से भटक रहा है। पदोन्नति एक अनिवार्य प्रक्रिया है। जिसे वर्षों से बाधित कर शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। शिक्षक प्रभारी और संकुल के कार्य नहीं करेंगे। इसकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। अध्यापकों ने ज्ञापन बीईओ महेंद्र मौर्य को सौंपा। इस अवसर पर अभिषेक कुमार, राकेश शर्मा, राजेश झा, लोकपति, हृदय नारायण आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं