Header Ads

प्रशिक्षण का समुचित प्रयोग कर बच्चों को निपुण बनाएं शिक्षक


 

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रही तीन दिवसीय एसेसमेंट टूल डिजाइन व आईटीसी कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम सत्र में प्रशिक्षण में सहभाग कर रहे अध्यापकों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।


समापन पर उप-निदेशक व डायट प्राचार्य संजय शुक्ल ने कहा कि अध्यापक कक्षा का परिवेश बच्चों के अनुकूल बनाने का हर संभव प्रयास करें। प्रशिक्षण में सिखाई जा रही बारीकियों का प्रयोग करके बच्चों के अधिगम स्तर को जानने का प्रयास करें। पूर्ण मनोयोग तथा समर्पण के साथ शिक्षण द्वारा हम प्रत्येक बच्चे को निपुण बना सकते हैं।







आईटीसी के कक्षा शिक्षण में प्रयोग संबंधी कार्यशाला के नोडल डाॅ. शशि दर्शन ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग बेहतर परिणाम दे रहा है। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे उपकरणों के प्रयोग से बच्चे बड़ी आसानी से सीख सकते हैं। डायट प्रवक्ता अलाउद्दीन, डॉ गोविंद, अमनसेन, वर्षा पटेल, सरिता चौधरी, इमरान खान, व कल्याण पांडेय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर संदर्भदाता कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह व रेखा देवी ने विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं