Header Ads

ऐलान: सिपाही भर्ती की आयु सीमा में तीन साल की छूट, सीएम योगी ने होने जा रही भर्तियों में लाखों अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को युवाओं की मांग पर प्रदेश में होने जा रही 60 हजार सिपाही भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट प्रदान कर दी है। सिपाही के पद पर भर्ती के लिए अधिकतम 22 वर्ष की आयु निर्धारित की गई थी। इसे तीन वर्ष बढ़ाया गया है। भर्ती के लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। सिपाही भर्ती में प्रदेश के लगभग 20 लाख से ज्यादा युवा आवेदन करते रहे हैं।



प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के युवा मांग कर रहे थे कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए। इस पर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती के लिए आयु सीमा तीन वर्ष बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा -‘युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।’


स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चूंकि कोरोना काल में लाखों युवाओं ने तैयारियां की थीं। उस वक्त भर्ती प्रक्रिया बंद थी लिहाजा ऐसे युवाओं को मौका देने के लिए यह फैसला किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है।


आवेदन शुल्क व आरक्षण

● आवेदन शुल्क 400 रुपये


● 60244 पदों में से 24102 पद अनारिक्षत


● 6024 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए


● 16264 पद ओबीसी के लिए


● 12650 पद एससी और 1204 पद एसटी के लिए


● वेतनमान पे बैंड 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स 21700 रुपये के तहत


● महिलाओं के लिए 20 फीसदी पद आरक्षित

कोई टिप्पणी नहीं