Header Ads

यूपी में परिषदीय शिक्षकों को दिए जाएंगे टैबलेट, CM ने टेबलेट खरीद प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश





लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन मुहैया कराए जाएं। ऐसे में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह कार्य आगामी सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। टैबलेट ने शासकीय कार्यक्रमों-योजनाओं के बारे में जागरूकता सामग्री प्रीलोडेड होगी।



उन्होंने अधिकारियों को सहेजते हुए कहा कि टैबलेट खरीद प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बीते छह वर्षों के दौरान हुए कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा की और कहा कि विगत 6 वर्ष में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं