Header Ads

पिछड़ा काम, स्कूल खुलने पर आखिर कहां पढ़ेंगे बच्चे


प्रयागराज,। नगर क्षेत्र में 24 परिषदीय स्कूलों के पुनर्निर्माण का काम पिछड़ने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर परेशान हैं। 28 जून से स्कूल खुलने हैं और 24 में से किसी भी स्कूल में मरम्मत का काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में यदि चार दिन में टाइलिंग, फ्लोरिंग, इलेक्ट्रिक आदि के काम पूरे नहीं होते तो बच्चों को कक्षा में बैठाने में मुश्किल होगी।


हालांकि पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 26 जून तक काम पूरा करने का भरोसा दिलाया है खंड शिक्षा अधिकारी नगरक्षेत्र विनोद कुमार मिश्र एवं प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 24 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और एआरपी की बैठक पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अफसरों संग हुई। प्रधानाध्यापकों ने अधूरे कार्यो पर चिंता जताई। गौरतलब है कि स्कूलों में आठ करोड़ रुपये से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं