Header Ads

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी ऑनलाइन भर्ती


लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती व दस्तावेज सत्यापन ऑनलाइन होगी 50 फीसदी पदों पर भर्ती आंगनबाड़ी सहायिका की पदोन्नति से होगी। शेष 50 फीसदी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने ये दिशा- निर्देश बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित विभिन्न विभागों की
समीक्षा बैठक में दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदों को भरने के लिए 45-60 दिनों में चयन की कार्यवाही पूर्ण करने का लक्ष्य है।


उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिला स्तरीय चयन समिति का गठन समय भर्ती की कवायद शुरू करने व आरक्षण के साथ रिक्तियों का विवरण पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। आवेदन भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मियों को प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि द्वितीय चरण में 43,252 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं