Header Ads

बीएड प्रवेश परीक्षा 86% ने दी, गणित ने खूब उलझाया


● पांच जिलों में 73 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन

लखनऊ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा गुरुवार को लखनऊ के 35 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया। परीक्षा में 86 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों को अंग्रेजी, रीजनिंग और मनोविज्ञान के प्रश्न आसान लगे। जबकि गणित के सवालों ने उन्हें मुश्किलों में उलझाया।


लखनऊ विश्वविद्यालय ने बतौर नोडल संस्थान संबद्ध पांच जिलों के कुल 73 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया। इनमें लखनऊ के साथ सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर और रायबरेली शामिल रहे। इन 73 परीक्षा केंद्रों पर 33854 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। एलयू को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया। यहां मुख्य परिसर में दो और नवीन परिसर में सात परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। कोऑर्डिनेटर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि परीक्षार्थियों की उपस्थिति 86 प्रतिशत से अधिक रही है। छह हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा छोड़ दी।

कोई टिप्पणी नहीं