Header Ads

सरकारी शिक्षक को नहीं मिला एसी और कार तो तोड़ा रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज


रामपुर के सरकारी शिक्षक ने कार, एसी और फर्नीचर की मांग पूरी न होने पर तय रिश्ता तोड़ दिया। लड़की पक्ष ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। मामले में जहानाबाद पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।








जहानाबाद थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की शादी की बात तीन मार्च 2023 को रामपुर जनपद के ग्राम रंपुरा बुजुर्ग निवासी मोहम्मद फिराज से हुई थी। रिश्ते की बात करने के लिए उसके माता-पिता समेत अन्य परिजन आए थे। मंगनी 19 मार्च 2023 को हुई। जिसमें काफी खर्च किया गया। डेढ़ लाख रुपये नकद भी दिए गए थे। तय हुआ था कि शादी ईद के बाद की जाएगी। 23 अप्रैल को लड़का व उसके परिजन आए और कहा कि वह सरकारी शिक्षक है। ऐसे में ब्रेजा कार, फ्रिज, एसी और फर्नीचर की मांग रख दी। जब इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई तो शादी से इनकार कर दिया। जिससे पीड़ित की बेटी और पूरे परिवार की मानहानि भी हुई। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फिरोज, सलीम, सलमा, निशा, मोहम्मद जाकिर और हसन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर जहानाबाद अशोक पाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं