Header Ads

उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में होगा किशोर स्वास्थ्य क्लब


लखनऊ : उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में जल्द किशोर स्वास्थ्य क्लब का गठन किया जाएगा। 10 वर्ष से लेकर 19 वर्ष की आयु के इन विद्यार्थियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाने के लिए यह पहल की जा रही है। पहले चरण में सभी स्कूलों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( एनएचएम), उत्तर प्रदेश की ओर से फर्स्ट एड बाक्स उपलब्ध कराए जाएंगे।


एनएचएम उप्र की मिशन निदेशक अपर्णा यू की ओर से किशोर स्वास्थ्य क्लब गठित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। क्लब में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को मुख्य संरक्षक बनाया जाएगा। प्रधानाचार्य क्लब के संरक्षक होंगे, एक पुरुष व एक महिला अध्यापक को हेल्थ ब्रिगेडियर व हर कक्षा में एक छात्र व एक छात्रा को हेल्थ कैप्टन बनाया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केंद्र, स्काउट व गाइड के छात्र - छात्राओं को भी हेल्थ कैप्टन बनाया जाएगा। फिर हेल्थ ब्रिगेडियर द्वारा हर सप्ताह क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य सत्रों का आयोजन करेंगे। सदस्यों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं